Thursday, May 31, 2007

लोक विद्यालय वाराणसी के बेलावा मे

एशियन ह्यूमन rights कमीशन के बासिल, जैक, बीजो और मानवाधिकार जन निगरानी समिति के लेनिन के बीच बातचीत के बाद तय किया गया कि वाराणसी के बेलवा गाव मे मुसहर लोगो का लोक विद्यालय चलेगा जब जुलाई से सितम्बर २००७ तक मुसहरो को कोई काम नही मिलाता है , जिससे उस समय वे कर्ज और भुखमरी के शिकार होते है।मुसहर परिवारो को उस समय लोक विद्यालय मे भाग लेने के लिए स्कालरशिप दीं जायेगी। साथ मे ही एक आचार संहिता का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उनके बीच समता, संघर्ष,संघटन को खड़ा किया जा सके।साऊथ कोरिया की जिन्जू आजकल बेलवा के मुसहरो की कहानी लिख रही है। आपकी साथी - श्रुति
मोबाइल नंबर : 9935599330

No comments: